UPSC Mains के लिए कौनसी पेन Best है और कैसे फास्ट लिखा जाये।

UPSC Mains
Spread the love

UPSC Mains exam India का सबसे टफेस्ट exam मे से एक हैं, जहाँ पर हर सेकंड मह्ताव्पुरण होता हैं. 3 घंटे मे 800-1000 शब्दों का answer लिखना एक बहुत बड़ा टास्क होता हैं, जहाँ पर जाहिर सी बात है की एक बेहतरीन पेन की भी आवश्यकता जरुर होगी, तथा students को यह भी जानने के हक़दार हैं इस टफेस्ट exam मे कोन सा पेन उपयोग करना कामगार सबित हो सकता हैं चलियें इस topic यानि की-: “which pen how to write faster to use in upsc mains exams” y UPSC mains के लिए कौनसी पेन बेस्ट है और कैसे फास्ट लिखा जाये।.

  1. UPSC Mains में पेन का इम्पोर्टेंस

UPSC Mains के लिए पेन का चुनाव छोटी बात लग सकती है, लेकिन यह आपके परफॉर्मेंस पर डायरेक्टली असर डाल सकती है। अगर पेन स्मूथ नही चल रही, इंक ज़्यादा या कम आ रही है, या हाथ दर्द होने लगे तो आपका लिखने का फ्लो बिगड़ सकता है।

UPSC ke Mains papers पर blue या black ballpoint, gel, या fountain pen allowed होते हैं। लेकिन, आपको उस पेन का यूज करना चाहिए जो:

  • Light weight हों
  • Smooth लिखें
  • Zyada pressure न मांगे
  • इंक ना smudge करें, लंबे समय तक लिखने पर हाथ में दर्द न हो
  1. Best Pen Suggestions – Which Pen to Use in UPSC Mains?

“Which pen how to write faster to use in UPSC mains exams” का आंसर कुच टॉप पेन ऑप्शन्स के थ्रो समझा जा सकता है:

Pilot V5 Hi-Tecpoint (Blue/Black Ink): बहुत स्मूथ लिखती है

  • Needle-point tip के वजह से  handwriting clear दिखती हैं.
  • Fast writing में helpful हैं

 Pentel EnerGel X Gel Pen

  • Fast drying ink (ink nahi failti)
  • Writing में  friction कम होता हैं
  • Grip comfortable हैं

 Reynolds Trimax Gel Pen

  • Affordable, easily available
  • Comfortable grip और smooth flow
  • Zyada writing के लिए perfect

 Uniball Eye Micro (UB-150)

  • Fluid ink, लेकिन control के साथ
  • Long writing sessions के लिए उपयोगी
  • Handwriting clear दिखती हैं

 Linc Pentonic Ball Pen (0.7mm)

  • Lightweight और sleek design
  • Ballpoint होने के बावजूद smooth लिखने वाली
  • Budget friendly and effective

Note: फाउंटेन पेन से लिखना elegant लगता है, लेकिन beginner students के लिये थोड़ा रिस्की होता है। अगर आप प्रैक्टिस कर चुके हैं तो उसे कर सकते हैं।

  1. Writing Speed कैसे बाढाएं? (How to write faster in UPSC Mains)

Writing speed बढाने के लिए पेन के अलावा भी कुछ हैबिट्स इम्पोर्टेंट होती हैं:

 Daily Writing Practice

रोजाना कम से कम 1-2 आंसर लिखना स्टार्ट करो। उसे करो स्टॉपवैच या टाइमर, जैसे 1000 words in 1 hour.

 Copy UPSC Pattern

UPSC की आंसर शीट के जैसे फॉर्मेट में लिखने की आदत डालो। लाइन स्पेसिंग और मार्जिन का प्रैक्टिस करो।

Improve Pen Grip

गलत ग्रिप से हाथ जल्दी थक जाता है। पेन को टाइट पकड़ने के बजाए रिलेक्स्ड वे में होल्ड करो।

 Cursive or Connected Writing

अगर आप कर्सिव या थोड़ी कनेक्टेड राइटिंग प्रैक्टिस करो, तो स्पीड बढ़ जाती है। लेकिन रीडबिलिटी का ध्यान ज़रूर रखो।

 Avoid Overthinking While Writing

जब लिखने लगो, तो सोचने में टाइम वेस्ट ना करो। पहले आंसर का स्ट्रक्चर दिमाग में फिक्स करो और फिर फ्लो में लिखो.

  1. UPSC Aspirants ke Real Feedback

कई टॉपर्स का कहना है कि गेल पेन्स राइटिंग एक्सपीरियंस बैटर बनाते हैं, लेकिन कुछ लोग बॉल पेन्स को ज़्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि उनमें इंक जल्दी खतम नही होती और Smudging(रुक-रुक कर) चलने का प्रॉब्लम कम होता है।

Example:
Anudeep Durishetty (AIR 1, 2017) – उन्होने Pilot V5 use किया था बिकॉज़ उनकी राइटिंग उस पेन से बेस्ट निकलती थी।
Tina Dabi (AIR 1, 2015) – बोला कि रेगुलर पेन और कंसिस्टेंट प्रैक्टिस से हाई स्पीड और क्लैरिटी दोनो आती है।

  1. UPSC Mains ke liye Writing Tips
  • 1st 5 minutes में प्रश्न पढ़ो और आंसर का आउटलाइन सोचो।
  • Intro, Body, Conclusion का फोर्मेट फॉलो करो

डायग्राम या फ्लोचार्ट बनाने से राइटिंग लोड कम होता है।

हर आंसर को 2-3 पेजेस में खतम करने की हैबिट डालो।

लास्ट के 10 मिनट्स में आंसर चेक करने का टाइम बचाके रखो।

Conclusion

अगर आप यूपीएससी मेन्स के लिए बेस्ट प्रिपरेशन कर रहे हैं तो “which pen how to write faster to use in UPSC mains exams” जैसे प्रैक्टिकल एस्पेक्ट्स को लाइटली मत लीजिये। सही पेन का चुनाव और राइटिंग प्रैक्टिस आपके परफॉर्मेंस में नोटिसेबल डिफरेंस ला सकती है।

अपनी राइटिंग स्टाइल के अकॉर्डिंग एक या दो पेन का सेलेक्शन करो
रोज लिखने की प्रैक्टिस करो
एकदम से पहले मॉक टेस्ट्स में वही पेन उसे करो जो फाइनल एकसम में करोगे

आखिर में, पेन एक टूल है, लेकिन उस टूल को चलाना आपके हाथों में है। so, smartly select your pen and practice daily!

अगर आपको यह ब्लॉग हेल्पफुल लगा, तो आप अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें और  यूपीएससी से रिलेटेड और टिप्स के लिए हमें फॉलो करते रहिये!

Top of Form

Bottom of Form


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *