iQOO Neo 10
आज काल सभी को एक ऐसे smartphone की जरुरत जो अच्छा performance करे,और बजट में भी हो | अगर आप भी ऐसे ही फ़ोन की तलास में है तो, iQOO Neo 10 एक अच्छा मोबाइल हो सकता है आपके लिए, चलिए जानते iQOO Neo 10 के प्राइस और फीचर के बारे में |
iQOO Neo 10 की price ₹24,999 से शुरू होती है, जो इस प्राइस रेंज में काफी अच्छी है | जो इस प्राइस में आपको मिलता है |
8GB RAM
128GB storage
यह price इस फ़ोन को mid-range segment में रखता है, जहाँ पर आपको पावरफुल फीचर मिलते है, बिना ज्यादा पैसे दिए |
Design और Display
iQOO Neo 10 में 6.62-inch AMOLED display दिया गया है, जो काफी अच्छा है | इसका 120Hz refresh rate जिसमे आप अच्छी गेमिंग कर सकते है | FHD+ resolution से विडियो और फोटोकाफी अच्जछे और क्लियर दिखते है |
फ़ोन का डिजाईन भी नया और मॉडर्न है | यह हल्का और स्टाइलिश है |
Performance: Snapdragon 870 Chipset
iQOO Neo 10 में Snapdragon 870 processor लगा है | जो इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा है | यह processor gaming, apps, और social media को बहुत आसानी से हैंडल कर सकता है | इसके अलावा 8GB या 12GB RAM और 128GB या 256GB storage आप्शन आपको मिलते है , जो आपको apps और media के लिए जगह/स्पेस देता है |
Camera: 64MP का Camera Setup
iQOO Neo 10 में 64MP का primary camera दिया गया है | जो इसमें एक अचा फीचर है | इसके अलावा 8MP ultra-wide lens और **2MP depth sensor भी दिए गये है |जिससेआपको अच्छे फोटोज मिलते हैं, चाहे आप low light में भी फोटो ले रहे हो |
Selfies के लिए, 16MP front camera दिया गया है जो video calls और selfies के लिए परफेक्ट है |
Battery और Charging
iQOO Neo 10 में 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो पूरी दिन की यूज़ के लिए काफी है |इसके साथ ही, 44W fast charging का support है | जिससे फ़ोन का जल्दी चार्ज किया जा सकता है |
Software: Android 12 और Funtouch OS
iQOO Neo 10 में Android 12 दिया गया है, जिसमे Funtouch OS 12 का यूज़ किया गया है | ये ऑपरेटिंग सिस्टम काफी स्मूथ है और गेमिंग को बेटर बनाने के लिए Ultra Game Mode भी दिया गया है |
Kya iQOO Neo 10 को खरीदना चाहिए ?
अगर आप एक ऐसे फ़ोन की तलाश में है जो कम बजट में भी हो और अच्छा हो , तो iQOO Neo 10 एक अच्छा option हो सकता है हमारी तरफ से , इसमें Snapdragon 870 processor, 64MP camera, और fast charging जैसे फीचर दिए गये है |
iQOO Neo 10 aapko ₹24,999 में मिलता है, जो की प्राइस पर एक अच्छा डील है |