शुक्रवार की शानदार रात और एक और एक स्पेस मिशन का सफलतापूर्वक लॉन्चिंग SpaceX

SpaceX
Spread the love

Space की दुनिया मे एक और नयें अंदाज मे शुरुआत के गई हैं “Friday night light: SpaceX launch from California sends two dozen new Starlink satellites into low Earth orbit” –यह हैडलाइन दुनिया भर के स्पेस lovers के लिए ख़ुशी का पल था. 19 July की रात, जब सब लोग अपने weekends का प्लान कर रहे थे, तब spaceX ने और एक ऐतहासिक कार्य को अंजाम डे दिया.

SpaceX का यह mission Falcon 9 rocket के माध्यम से California के Vandenberg Space Force Base से लांच हुआ. Mission का मेन objective था- 22 नयें Starlink satellites को सफलतापूर्वक low Earth orbit (LEO) मे भेजना.

चलिये इस ब्लॉग के जरिये हम जानते हैं इस मिशन के बारे में डिटेल में, और समझते हैं कि यह लॉन्च क्यू इम्पोर्टेन्ट है।

SpaceX: हर मिशन में नई उड़ान

एलन मस्क की कंपनी SpaceX दुनिया की सबसे एडवांस्ड प्राइवेट स्पेस कंपनी बन चुकी है। यह सिर्फ मार्स मिशन या एस्ट्रोनॉट्स को भेजने में ही नही, बल्कि इंटरनेट कनेक्टिविटी रेवोलुशन लाने में भी अपना जलवा दिखा रही हैं.

इस बार भी, SpaceX ने “Friday night light: SpaceX launch from California sends two dozen new Starlink satellites into low Earth orbit” mission के जरिये यह सबित कर दिया की उनका विज़न कितना बड़ा और आकर्षक हैं.

Starlink: इंटरनेट का फ्यूचर ऑर्बिट में

दोस्तों आप सोच रहे होंगे – स्टारलिंक सैटेलाइट का क्या काम है?
तो चलिए जानते हैं – Starlink ek satellite-based internet service है जो रिमोट और ग्रामीण क्षेत्र में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुँचता है, जहां ट्रेडिशनल केबल या फाइबर नेटवर्क अवेलेबल नही होता।

अब तक  SpaceX ने  6,000 से ज़्यादा सैटेलाइट लॉन्च किये हैं और प्लान है कि टोटल 42,000 satellites टक पहुँचने का – जिसे पूरी दुनिया में आसानी से कनेक्टिविटी पॉसिबल हो सके।

इस बार के लॉन्च में भी 22 नये सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजा गया, जिससे low Earth orbit (LEO) कहते हैं – यह ऑर्बिट 2,000 केएम से कम की ऊंचाई पर होती है, जहां सैटेलाइट ज़्यादा फास्ट और एफिशिएंट डाटा को ट्रांसमिट करते हैं।

Friday Night Launch: Highlights

🛰 Date & Time: 19 July, Friday night
🚀 Launch Site: Vandenberg Space Force Base, California
🛰 Satellites Launched: 22 new Starlink satellites
🌍 Orbit Type: Low Earth Orbit (LEO)
♻ Rocket Type: Falcon 9 (Reusable booster)

सबसे मह्ताव्पुरण बात यह हैं की इस बार भी SpaceX ने अपने Falcon 9 rocket का first stage booster safe landing के साथ वापस लाया– जो की उनकी cost-saving और eco-friendly technologyका एक हिस्सा हैं.यह एक नई तकनिकी पहले कई बार उपयोग हुआ हैं,  proving the reusability concept.

SpaceX Ki Reusability Technology: एक Revolutionary सोच के साथ

इस ऐतहासिक mission में Falcon 9 rocket का तेजी से सफलतापूर्वक ड्रोन ship पर लैंड हुआ.Reusability का मतलब–एक ही राकेट को multiple mission के लियें भी उपयोग करना. यह cost को कम कर देता है और लांच आंगे आने वाले समय मे बढ़ता रहता हैं.

अनुमान लगाइये की –  एक ऐसा समय में एक राकेट लांच करने मे 1करोंड़ डॉलर से ज्यादा का होता था, SpaceX ने use इतना affordableबना दिया हैं की आज के इस समय मे commercial launches और satellite internet possible हो पा रहा हैं.

Impact on Global Internet Connectivity

“Friday night light: SpaceX launch from California sends two dozen new Starlink satellites into low Earth orbit” सिर्फ एक तकनीकी इवेंट नही था, यह एक ग्लोबल कनेक्टिविटी रेवोलुशन का पार्ट था।

स्टारलिंक के माध्यम से:

  1. रिमोट विलेजेज़ में इंटरनेट पहुँच रहा है
  2. एयरप्लेन और शिप्स भी रीयल-टाइम इंटरनेट यूज कर पा रहे हैं
  3. एमरजेंसी सर्विसेज़ नैचुरल डिसास्टर के बाद भी कनेक्ट रह पा रही हैं

यह लॉन्च भी इसी विजन का एक हिस्सा था – दुनिया के हर कोने टक इंटरनेट पहुँचना.

India और Starlink: क्या है Connection?

SpaceX ने भारत के लिए भी starlink internet लांच करने का प्लान करने का ऐलान किया हैं. अब तक regulatory approvals पेंडिंग हैं, लेकिन एलोन मस्क ने हाल फिलहाल visit मे कहा था की starlink service जल्दी ही भारत मे उपलब्ध होंगी, मुख्यरूप से ग्रामीण क्षेत्र में.

तो अगर आप किसी ऐसे किसी क्षेत्र मे रहते हैं जहाँ internet मुश्किल से मिलता है, तो स्टारलिंक आपका सॉल्यूशन हो सकता है!

Conclusion: एक और कदम कामयाबी की ओर

यह “Friday night light: SpaceX launch from California sends two dozen new Starlink satellites into low Earth orbit” मिशन सिर्फ एक और लॉन्च नही था – यह एक माइलस्टोन था। यह फ्यूचर के ग्लोबल डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की एक और स्ट्रॉंग ब्रिक थी।

SpaceX हर बार नए रिकॉर्ड्स बना रहा है, नये सैटेलाइट ऑर्बिट में भेज रहा है और इंटरनेट को truly ग्लोबल बनाने में लगा हुआ है।

तो अगली बार जब आप रात को आसमान की तरफ देखें, तो हो सकता है किसी एक Twinkling डॉट में स्टारलिंक का सैटेलाइट हो – जो किसी विलेज या रिमोट आइलैंड को इंटरनेट दे रहा हो दोस्तों.

अगर आपको हमारे इस ब्लॉग मे internet यानि की starlink satellites  को विधिवत बताने का प्रयत्न किया गया हैं यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ share और एक हमारे लियें एक कमेंट जरुर छोड़ें धन्यवाद !


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *