Krrish 4 में जिंटा संग दिखेंगे रोशन रितिक करेंगे ट्रिपल रोल

download 7
Spread the love

Krrish 4

Krrish 4 फिल्म आने वाली है यह ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया गया था Krrish 4 के ऐलान के बाद ही फंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि इस फिल्म में कौन सा एक्टर कौन सा किरदार करेगा

क्या होगी फिल्म की कहानी

क्या होगी फिल्म की कहानीकृष फिल्म की इस सीरीज की जितनी भी पहले फिल्में आई थी वह कहीं ना कहीं विज्ञान स्पेस और साइंस फिक्शन फिल्म थी पता चला है कि Krrish 4 भी एक साइंस फिक्शन फिल्म रहने वाली है और इस फिल्म में टाइम ट्रेवल दिखाया जाएगा

रितिक की न्यू जर्नी

Krrish 4

अब तक कृष फिल्म में रितिक रोशन हीरो का रोल करते आए हैं लेकिन क्रश 4 से रितिक रोशन एक नई जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं इस फिल्म से रितिक रोशन डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करने वाले हैं इस मूवी की कहानी से लेकर ऋतिक क्या रोल करने वाले हैं इसका फैसला हो चुका है

Krrish 4 triler

अब तक कृष फिल्म में रितिक रोशन हीरो का रोल करते आए हैं लेकिन Krrish 4 से रितिक रोशन एक नई जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं इस फिल्म से रितिक रोशन डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करने वाले हैं इस मूवी की कहानी से लेकर ऋतिक क्या रोल करने वाले हैं इसका फैसला हो चुका है

कितने किरदार करेंगी ऋतिक

इस फिल्म का ऐलान कुछ दिन पहले ही किया गया था फिल्म से ऐलान के बाद से इसके अपडेट आने शुरू हो चुके हैं

हर एक अपडेट को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बहुत बेकरार है पता चला है कि टाइम ट्रेवल की इस कहानी में क्रिस सीरीज का हमेशा हिस्सा रहने वाली प्रीति जिंटा भी मुख्य भूमिका में नजर आएगी वहीं अगर हम बात करें रितिक की तो ऋतिक इस फिल्म में 12 नहीं बल्कि ट्रिपल रोल करने वाले हैं ऋतिक रोहित कृष के साथ-साथ विलन का रोल भी करेंगे

खबरों की माने तो टाइम ट्रेवल की इस कहानी में ऋतिक अलग-अलग समय में अलग-अलग किरदार में नजर आने वाले हैं वीएफएक्स और गी का भी इस फिल्म आपको बेहतरीन काम देखने को मिलेगा Krrish 4 कोई मिल गया की तरह पारिवारिक भावनाओं पर आधारित होगी इस फिल्म में रितिक और जनता की जोड़ी नजर आएगी इसके साथ-साथ कई पुराने चेहरे भी नजर आएंगे

क्या नवरा करेगी एंट्री

Krrish 4 फिल्म की चर्चा के साथ-साथ नोरा फतेही भी सरसा में है खबर है कि Krrish 4 की टीम को नोरा फतेही ज्वाइन करने वाली है इसमें नारा का रोल एक एक्शन पेस्ट होगा

Krrish 4 cast

Krrish 4 FAQ's

प्रश्न 1: Krrish 4 का निर्देशन कौन करेगा?

 Krrish 4 का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे, जिन्होंने इससे पहले ‘अग्निपथ’ और ‘ब्रदर्स’ जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है।

यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो  Krrish 4 फ़िल्म 2025 में रिलीज़ हो सकती है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *