Janmashtami का त्यौहार और घर की सजावटें

Janmashtami
Spread the love

Introduction – Janmashtami का त्यौहार और घर की सजावटें

जनमाष्टमी, जो कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में मनाया जाता है भारत के प्रमुख धार्मिक त्योहारों में से एक पवित्र त्योहार है। इस दिन लोग व्रत भी रखते हैं। भजन किर्तन करते हैं और रात को 12:00 बजे श्रीकृष्ण जन्मउत्सव का उत्सव मनाते हैं, परन्तु आजकल Janmashtami पर केवल मंदिर ही नहीं बल्कि घर भी अत्यंत सुंदर रूप से सजाए जाते हैं। Janmashtami Janmashtami decoration for home एक नई परंपरा बन चुकी है जिसमें लोग क्रिएटिविटी और भक्ति के संगम को दिखाते हैं।

 इस ब्लॉग में हम जानेगे कुछ क्रिएटिव और आसान Janmashtami डेकोरेशन, आइडिया जो आप भी अपने घर पर अपना सकते हैं।

1. झुला Decoration

Janmashtami के सबसे इम्पोर्टेन्ट यानी कि महत्वपूर्ण पार्ट होता है. कृष्णा का झुला. आप मार्केट से एक छोटा सा वुडेन या metal का झुला ले सकतें हैं या घर पर ही कार्डबोर्ड और कपड़े से बना सकते हैं। यद्यपि आप नहीं बना सकते हैं तो आप यह दुकान से भी खरीद सकते हैं। झुला सजाने के लियें आप flowers, gotta patti, colourful laces और एलईडी लाइट्स का यूज़ कर सकते हैं इस झूले में आप लड्डू, गोपाल जी की मूर्ति को रखकर उनका झूला झूला सकते हैं। इसमें आप गोल्ड और रेड कलर का flowers use करें बहुत ही अच्छा दिखेगा.

2. Balloon और Flowers से Decoration

घर के इंट्रेस्ट मंदिर एरिया या लिविंग रूम में baloon और फूलों का यूज़ करके फेस्टिव लुक दिया जा सकता है। yellow, blue और white balloons कृष्णा जी के फेवरेट कलर होते हैं। . Fresh flowers जैसे marigold (genda), rose, और mogra से toran बनायें और दरवाजे पर लगायें यह एक परम्परिक कार्य हैं यह कार्य हर शुभ दिनों मे किया जाता हैं अगर fresh flowersआपके पास नही हैं तो बजार से भी artificial flower लाकर उपयोग कर सकते हैं तथा यह flowers को reuse भी कर सकते हैं

3. मटकी Decoration (Dahi Handi)

Janmashtami पर मटकी या दही हांडी डिकोरेशन भी एक महत्वपूर्ण थीम हैं, छोटी छोटी मिटटी या प्लास्टिक की मटकियों को कलरफुल पेंट्स, mirror वर्क और कुंदन stones से डेकोरेट करके उन्हें एक रस्सी में बांधकर लटका सकतें हैं. आप मटकियों को entrance, मंदिर या कृष्ण झुला के आस पास लगा सकतें हैंतथा अलग से बच्चो के लिए उसमे टॉफ़ी,चोकलेट भी भर सकते हैं

4. Rangoli Design

रंगोली बनाना हर त्योहार का हिस्सा होता है। Janmashtami पर आप कृष्ण के पैरों के निशान से शुभ आरंभ कर सकते हैं। फुटप्रिंट रंगोली के लिए आप स्टेंसिल का यूज कर सकते हैं या छोटे बच्चों के पैर से प्रिंट ले सकते हैं। आप पेयकोक, बांसुरी, मटकी, और कृष्ण जी के मुकुट जैसे डिजाइंन में भी रंगोली में बना सकते हैं। तथा मल्टीकोलर रंगोली पाउडर के साथ थोड़ा ग्लिटर मिक्स करने से और भी ज़्यादा अट्रैक्टिव लगेगा।

5. Mandir की सजावट

घर के मंदिर को सजना Janmashtami डेकोरेशन का सबसे महतवपूर्ण पार्ट होता है। आप मंदिर में कलरफुल बैकड्रॉप लगायें, फेरी लाइट्स से लाइट अप करें, और फ्रेश फ्लावर्स से सजाएं। कृष्ण जी के आस-पास माखन, मिश्री, तुलसी और छोटी बांसुरी रखें जो उनकी पसंदीदा चीजें हैं। एक छोटा सा वाटरफॉल या जल धारा ऐड करके डिवाइन एम्बियंस क्रिएट कर सकते हैं। अपने घर की सामग्रियों से जैसे टप प्लास्टिक का लेलें और पानी मोटर का उपयोग करके सुन्दर वाटरफाल बांनयें

6. Handmade Bansuri और Mukut

बच्चों के लिये या घर सजावट के लिए आप हैंडमेड बांसुरी और मुकुट बना सकते हैं। कार्डबोर्ड, गोल्डन पेपर, ग्लू, कुंदन और बीड्स का यूज करके एक प्यारा सा कृष्णा का मुकुट बनायें। बांसुरी बनाने के लिए एक छोटी वुडन स्टिक या स्ट्रॉ ले कर उसपर रिबन्स और स्टोन्स चिपकायें। इन हैंडमेड चीजों को किड्स के एक्टिविटी टाइम में बनवाया जा सकता है, जिसे उन्हे भी फेस्टिवल का मज़ा आये।

7. LED Lights और Diyas

फेस्टिवल का फील तभी आता है जब घर रोशन हो। सही हैं न दोस्तों आप लेड लाइट्स, फेरी लाइट्स, और डेकोरेटिव दिया का यूज करके घर का हर कोना कोना रोशन कर सकते हैं। कृष्णा फोटो में ब्लू और येलो लाइट्स का उपयोग बहुत अछा लगता है। दीया डेकोरेशन के लिये आप पेंटेड मिट्टी के दिये यूज करें या फ्लोटिंग कैंडल का अरेंजमेंट करें। एक कॉर्नर में कृष्ण जी की लीलाओं के कट-आउट्स के साथ एक लाइट कॉर्नर भी बना सकते हैं।

8. Photo ट्रेंडिंग

आजकल हर फेस्टिवल में फोटो बूथ का ट्रेंड है। Janmashtami पर भी आप कृष्णा थीम फोटो बूथ बना सकते हैं। इसके लिए एक कलरफुल बैकड्रॉप, कृष्णा जी की कट-आउट्स, बांसुरी, मोर पंख और मटकी का सेटअप बनायें। यहाँ पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पिक्चर्स क्लिक करना एक स्पेशल मेमोरी बन जाता है। तथा बच्चों के लिए कृष्णा या राधा का ड्रेस अप का प्रतिस्पर्धा भी रखें.

निष्कर्ष:

Janmashtami डेकोरेशन फार होम सिर्फ एक सजावट नही बल्की भक्ति का प्रतीक है। जब आप घर को सजाते हैं, तो उसमे श्रद्धा, समर्पण और प्रेम का समावेश होता है। इस Janmashtami पर अपने घर को सजाएं कुछ नयी और क्रिएटिव तरीकों से और मनाएं श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बढे ही धूम-धाम से। भगवान श्री कृष्णा सबके जीवन में खुशियां, शांति और समृद्धि लायें – इसी शुभकामना के साथ, हैप्पी Janmashtami !………..दोस्तों……… अगर आप को हमारा यह ब्लॉग पसंद आता हैं तो आप अपने दोस्तों के बीच share जरुर करें धन्यवाद दोस्तों

जय श्री कृष्णा! 🙏


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *