Harry brook England के young बल्लेबाज इस वक्त चर्चा में चल रहे हैं Harry brook ने केवल 25 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का 7वा शतक ठोक दिया है । और इसी शक के साथ ही उनके टेस्ट करियर के 2000 रन भी पूरे हो गए हैं । और उन्होंने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं।
कहां और कैसे Harry brook ने मारा 7 वां शतक
HUNDRED BY HARRY BROOK. 🌟
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 29, 2024
- 123 balls century by Brook when England were 71/4, what a knock by him. His 7th Test hundred. pic.twitter.com/HvPfSNQmbI
NewZealand और England के बीच क्राइस्टचर्च मैं खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के young बल्लेबाज Harry brook ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाया और उन्होंने शतक भी लगाया यह उनके करियर का 7 वा शतक Harry brook की धुआंधार बल्लेबाज के दम पर उन्होंने केवल 123 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के मारे और इस खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने इंग्लैंड की इस मैच में वापसी कराई और अपना 7वां शतक पूरा किया और इसी शतक के साथ उनकी टेस्ट करियर के 2000 रन भी पूरे हुए और Harry brook ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने कम गेंद पर 2000 रन पूरे किए हो । और उन्होंने अपने बल्लेबाजी के दम पर महान बल्लेबाज टीम सऊदी और गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया

harry ने तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
Harry brook ने टेस्ट क्रिकेट में केवल 2300 गेंद पर 2000 रन पूरे कर लिए Harry ने रन के मामले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड 2483 गेंद पर 2000रन थे । और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टीम सऊदी के रिकॉर्ड 2418 गेंदों पर 2000 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया . और सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बैन डकेट के पास है जिन्होंने केवल 2292 गेंदों पर 2000 रन पूरे किए थे