Squid Game 2: फिर शुरू होगा खौफ का खेल नए खेल के लिए हो जाएं तैयार, जानें कहां और कब से स्ट्रीम होगा थ्रिलर ड्रामा?

Squid Game 2
Spread the love

squid game 2 release date : Dec. 26 on netflix

Squid Game 2  : नेटफ्लिक्स पर साल 2021 में एक वेब सीरीज रिलीज ने दस्तक दी थी जिसका नाम ‘स्क्विड गेम’ है। शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था जिसके बाद ये नेटफ्लिक्स की सुपरहिट और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई थी। अब इस सक्सेसफुल सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है। ऐसे में फैंस की धड़कने काफी तेज हो गई हैं, ये शो का क्रेज ही है जिसके कारण लोग

कब और कहां देखें Squid Game 2 ?

सर्वाइवल ड्रामा सीरीज के दूसरे सीजन फैंस काफी लंबे वक्त से कर रहे हैं और अब उनका इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। ये सीरीज क्रिसमस वीक यानी 26 दिसंबर को रिलीज की जाने वाली है। सीरीज की स्ट्रीमिंग की बात करें तो ये आधी रात 3 बजे से होगी और सभी 7 एपिसोड एक साथ जारी किए जाएंगे।

Squid Game 2 के बारे में...

ह्वांग डोंग-ह्युक ने कहा, ‘लगभग तीन साल हो गए हैं, जब सीजन 1 को दुनिया भर में अविश्वसनीय प्रतिक्रिया मिली थी और कई अकल्पनीय घटनाएं घटीं। मैं सीजन 2 की तारीख की घोषणा करने और सीजन 3 फाइनल सीजन की खबर साझा करने के लिए यह पत्र लिखते हुए बेहद उत्साहित हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पहले दिन जब हमने सीजन 2 की शूटिंग शुरू की तो मुझे याद है कि मैंने सोचा था, ‘वाह, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं स्क्विड गेम की दुनिया में वापस आ गया हूं। यह लगभग अवास्तविक लगा। मुझे हैरानी है कि तीन साल बाद ‘स्क्विड गेम’ में वापस आकर आपको कैसा लगता है।’

दूसरे सीजन में ली जंग-जे एक बार फिर सेओंग गि-हुन के किरदार में वापसी करने वाले हैं। खिलाड़ी संख्या 456 का मकसद इस बार इस खतरनाक गेम को हमेशा के लिए खत्म करना होगा। इसके लिए वो एक बार फिर रेड और ग्रीन लाइट जैसी कई नई चुनौतियों को टक्कर देने वाला है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *