“गुड़ामालानी (बाड़मेर) का ‘मल्टीमीडिया मास्टर’: जितेंद्र राजपुरोहित (Jagirdar JD)की कहानी”

jd biography
Spread the love

“गुड़ामालानी (बाड़मेर) का ‘मल्टीमीडिया मास्टर’: जितेंद्र राजपुरोहित (Jagirdar JD)की कहानी”

जितेंद्र राजपुरोहित एक नाम जिसे उनके स्टूडेंट और सोशल मीडिया पर जानने वाले Jagirdar JD के नाम से भी जानते हैं| वैसे तो यह चेहरा इतना प्रसिद्ध नहीं है और ना ही सोशल मीडिया पर हजारों लाखों फॉलोअर्स, लेकिन जब इनके स्टूडेंट की बात सुने तो लगता है | इनसे ज्यादा पॉपुलर कोई नहीं, तो आईए जानते हैं गुड़ामालानी बाड़मेर के “मल्टीमीडिया मास्टर” के बारे में और मिलवाते हैं उस किरदार से जिसे उनके स्टूडेंट इतना चाहते हैं |

शुरुआत और सपने :-

जितेंद्र ने पहली बार 2014 में कंप्यूटर को अपनाया और उसके बाद कंप्यूटर में उनकी दिलसच्पी बढ़ती गई | जितेंद्र का कहना है कि उन्होंने डिग्री तो BA में की लेकिन सेकंड ईयर में ही, दिल फिर कंप्यूटर की ओर खींच ले गया | जितेंद्र राजपुरोहित Jagirdar JD ने ग्राफिक डिजाइन, एनीमेशन और वीफक्स, आईटी और वेब डिजाइन वह साइबर सिक्योरिटी जैसे कई डिप्लोमा किये है |

 

गॉड ऑफ़ ग्राफ़िक्स एजुकेशन:-

गॉड ऑफ़ ग्राफिक्स जितेंद्र राजपुरोहित द्वारा चलाई जाने वाला मल्टीमीडिया इंस्टीट्यूट है | वैसे तो इसकी शुरुआत कोरोना काल यानी 2020 में की गई थी | तब इसका नाम BPURA GRAPHICS था, लेकिन किसी कारणवश इसको बंद करना पड़ा साल 2023 में BPURA GRAPHICS को GOD OF GRAPHICS के नाम से दोबारा ओपन किया गया यह इंस्टिट्यूट पूरे भारत में ऑनलाइन शिक्षा देता है | अभी तक इनका कोई ऑफलाइन सेंटर नहीं है | जितेंद्र का कहना है कि वह बहुत ही जल्द एक ऑफलाइन सेंटर ओपन करेंगे |

जितेंद्र राजपुरोहित (Jagirdar JD)

वेक्टेनो vecteno.com क्रिएटिविटी का एक फ्री प्लेटफार्म:-

जितेंद्र का दूसरा प्रोजेक्ट था भारतीय डिजाइनर और फोटोग्राफर के लिए एक ऐसी वेबसाइट या प्लेटफार्म बनाना जहा  भारतीय डिजाइन और एडिटेबल फाइल (PSD, CDR, PLP, Ai) डिजाइनर को फ्री में मिले | जिससे डिजाइनर कम समय में अच्छा और अधिक काम कर सके और इनका वह सपना पूरा किया इनकी वेबसाइट vecteno.com ने, जो मार्केट में आए अभी 8 महीने हुए हैं और कई डिजाइनर उनकी इस वेबसाइट का उपयोग करते हैं |

 

फ्री एजुकेशन का जूनून:-

जितेंद्र का मानना है कि शिक्षा सबका हक है इसलिए वह कई ऐसे मिडिल क्लास बच्चों को फ्री में पढ़ते हैं | जिन्होंने अपनी बचत से लैपटॉप या कंप्यूटर तो खरीद लिया, लेकिन अब उनके पास बड़े कोर्स खरीदने के पैसे या बचत नहीं है | जितेंद्र कहते हैं कि ऐसे बच्चों का सपना और जुनून नहीं टूटना चाहिए | जितेन्द्र राजपुरोहित अपने youtube


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *