Deva Movie : एक थ्रिलर जो 2025 का शानदार शुरुआत करेगी

Deva Movie
Spread the love

Deva Movie: Ek Thriller

बॉलीवुड की दुनिया 2025 के शुरू होने के साथ ही एक धमाका देखने के लिए तैयार है। शाहिद कपूर की upcoming एक्शन-थ्रिलर “Deva Movie”, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है,अपनी अनूठी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस के लिए अभी से काफी चर्चा बन चुकी है। रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक अनोखी थ्रिलर फिल्म होने वाली है

Star Cast Aur Crew

Shahid Kapoor : शाहिद कपूर  इस फिल्म में एक वफ़ादार पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाले हैं,जो लोगो के बीच में अनपे किरदार को मशहूर बनाते हैं

Pooja Hegde : फिल्म में फीमेल लीड का रोल निभा रही पूजा हेगड़े एक पत्रकार के किरदार पर नजर आएंगी।

Pavail Gulati : सपोर्टिंग कास्ट में पावेल गुलाटी का रोल अहम होगा, जो कहानी के सस्पेंस और थ्रिल को और गहरा बना देगा।

Director Rosshan Andrrews : जो मलयालम सिनेमा में अपने ब्लॉकबस्टर हिट सैल्यूट और कायमकुलम कोचुन्नी के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म को बॉलीवुड में एक नए स्टैंडर्ड तक ले जा रहे हैं। उनका अनोखा निर्देशन स्टाइल और विजन इस फिल्म को स्टैंडआउट बनाता है।

Kahani (Storyline)

शाहिद कपूर अपनी पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में रोमांटिक किरदार में नजर आए थे, लेकिन इस बार उन्हें पुलिस की वर्दी में देख दुश्मन थर-थर कापेंगे। उनके रफ-टफ लुक के साथ फिल्म ‘देवा’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। पढ़ें ये कब रिलीज होगी। इस फिल्म में जहां शाहिद कपूर एक स्मार्ट लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, वहीं, पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका नजर आने वाली हैं। एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करता है और धोखे और विश्वासघात के जाल का पर्दाफाश करता है, जो उसे एक खतरनाक रास्ते पर ले जाता है। फिल्म में पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी हैं। साल 2003 में ‘इश्क विश्क’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाहिद को पिछली बार कृति सेनन के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘फर्जी’ वेब सीरीज में देखा गया था। वो ‘ब्लडी डैडी’ में भी नजर आए थे।

deva movie Release Date Aur Platforms :
“देवा” 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। थिएटर के बाद स्ट्रीमिंग के लिए अधिकार ZEE5 प्लेटफॉर्म के पास हैं, और टीवी प्रीमियर के लिए अधिकार ज़ी सिनेमा के पास सुरक्षित हैं।

Kya Deva Hit Hogi? :फिल्म के ट्रेलर और शुरुआती चर्चा को देखते हुए लगता है कि “देवा” एक ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी संभावना रखती है। शाहिद कपूर का एक्शन से भरपूर प्रदर्शन और रोशन एंड्रयूज का अनोखा कहानी कहने का अंदाज इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है।

Deva Movie

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *