CID Season 2 – नई कहानी, नए ट्विस्ट और नए चेहरों के साथ
टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर स्पाई शो सी.आई.डी (C.I.D) एक बार फिर वापसी कर रहा है। यह शो पिछले 20 सालों से ऑडियंस का दिल जीतता आ रहा है। अब 6 साल बाद यह नए सीजन के साथ लौट रहा है। शूटिंग 12 नवंबर से मुंबई में शुरू होगी
इस दिन होगा CID Season 2 का पहला एपिसोड release
सीआईडी सीसियन 2 के पहले एपिसोड की रिलीज को लेकर मेकर्स की ओर से अभी तक कोई डेट नहीं आई है। हालांकी मीडिया या स्टार कास्ट के इंटरव्यू के अनुसर CID season 2 का पहला एपिसोड दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में रिलीज होगा। अभी तक sony TV या CID के निर्माताओं ने रिलीज date तय नहीं की है। sony इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के द्वार सभी को देगा।
CID Season 2 शूटिंग की शुरुआत और नई जगहों पर एक्शन
बता दें, नए सीजन की शूटिंग 12 नवंबर से मुंबई में शुरू होगी। इस बार टीम मुंबई के अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करेगी। चैनल ने पहले एपिसोड का टेलीकास्ट दिसंबर के मिड में करने का फैसला किया है। इस सीजन में लगभग 60 एपिसोड बनाए जाएंगे। ये एपिसोड वीकेंड पर हर हफ्ते शनिवार और रविवार को दो बार टेलीकास्ट होंगे। शूटिंग के दौरान, टीम मुंबई की खास जगहों, पार्कों और बाजारों में फिल्माएगी। इस बार शो में नए किरदार, नई कहानी और दिलचस्प मोड़ भी होंगे। मेकर्स ऑडियंस को दुगनी एंटरटेनमेंट देना चाहती है।
नए किरदार और कहानी में दिलचस्प ट्विस्ट
इस बार के सीजन में दर्शकों को नए किरदारों और दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने इस बार दुगने मनोरंजन का वादा किया है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट यह है कि अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) और दया (दयानंद शेट्टी), जो पहले बेस्ट फ्रेंड्स थे, अब एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। नए प्रोमो में इन दोनों के बीच का रिश्ता टूटता हुआ नजर आ रहा है। सी.आई.डी टीम की नींव हिल चुकी है, और एसीपी प्रद्युम्न (शिवाजी साटम) की दुनिया में भी उथल-पुथल मचने वाली है।

CID की शुरुआत
सी.आई.डी की शुरुआत 1998 में सोनी टीवी पर हुई थी और यह शो 2018 तक लगातार चला। इस शो ने न केवल ऑडियंस का दिल जीता, बल्कि इसे एक कल्ट सीरियल का दर्जा भी मिला। एसीपी प्रद्युम्न और दया जैसे किरदार आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं।
कोन है CID Season 2 का producer
बता दें, पहला सीजन बी. पी. सिंह (ब्रिजेंद्रपाल सिंह) ने क्रिएट किया था। इसे फायरवर्क्स प्रोडक्शन के बैनर तले प्रदीप उप्पूर ने प्रोड्यूस किया था। दूसरा सीजन अब बानीजे एशिया द्वारा प्रोड्यूस होगा।
