DCE Rajasthan UG Merit List 2025:
सरकारी कॉलेजों में प्रवेश की शुरूआत हो चुकी है!
DCE Rajasthan UG Merit List 2025: सरकारी कॉलेजों में प्रवेश की शुरूआत हो चुकी है, आज है डॉक्यूमेंट जमा करने का आखिरी तारीख और अपने मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की भी
DCE UG Merit List 2025: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों की UG Govt. Merit List जारी हो चुकी है। जो विद्यार्थियो की सूची मे नाम आ चूका है, वह छात्र Collage मे उपस्थित होकर अपना आज 11 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा ले और फीस भर दें।
पहली अलॉटमेंट लिस्ट 14 जुलाई तक आ जाएगी, और कक्षाएं नियमित रूप से 16 जुलाई से शुरू हों जाएँगी।
DCE Rajasthan UG Merit List 2025: अगर विद्यार्थी राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में ग्रेजुएशन (UG) में प्रवेश पाने के लिए आवेदन किया था, तो अब हो जाइए तैयार। हम एसा इशलिये बोल रहे है कि कॉलेज शिक्षा विभाग ने फर्स्ट ईयर की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। अब आपका इंतज़ार ख़तम हो चूका है, अब आपको अपना ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना नाम देखना है कि आपका नंबर आया या अगले राउंड का wait करना होगा|
राजस्थान के सभी सरकारी कॉलेजों में BA, BSc, BCom जैसे कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया यूजी पार्ट-I मेरिट लिस्ट के लिए स्टार्ट हो गयी है, अब dceapp.rajasthan.gov.in पर लाइव है। लिस्ट चेक करने के लिए आपको बस अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी है।
डॉक्यूमेंट सत्यापन और फीस की डेडलाइन आज ही है;
अगर आपने मेरिट में अपनी स्थान बना लिया है, तो ध्यान दें आज यानी आज 11 जुलाई ही आखिरी दिन है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ई-मित्र पर फीस जमा करने का। जो विद्यार्थी ऐसा नहीं करेंगे, उनका एडमिशन कैंसिल हो सकता है।
कैसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट?
- सबसे पहले वेबसाइट खोलें- dceapp.rajasthan.gov.in
- "UG Admission 2025-26 Merit List" लिंक पर क्लिक करें
- एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
- सबमिट करें और अपनी स्थिति देखें
- स्क्रीनशॉट या PDF सेव कर लें
कॉलेज में क्या-क्या लेकर Visit करना है?
जब आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज जाएं, तो ये चीजें अपने साथ जरुर रखे:
- 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- फीस जमा करने की रसीद
आगे की जानकारी क्या है?
आखिरी प्रिफरेंस और वेटिंग लिस्ट आज ही 11 जुलाई तक है। पहली अलॉटमेंट लिस्ट 14 जुलाई को जारी होगी तथा, विषय और क्लासेज डिटेल्स 15 जुलाई को मिल जावेगी। इसके अतिरिक्त क्लासेज शुरुआत 16 जुलाई से होंगी।
अगर आपका नाम यदि वेटिंग लिस्ट में आने वाला हो, तो वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। जैसे ही सीट खाली होगी, अपडेट वहीं से मिलेगा।