साउथ के सुपरस्टार और पुष्पा फिल्म अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया (allu arjun arrest)
हैदराबाद के संध्या
थिएटर में भगदड़ के आरोप में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया
लोअर कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्याय गिरासत में भेज दिया वही जब अल्लू अर्जुन हाई कोर्ट पहुंचे तो हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी इस खेल के अंदर कितनी सच्चाई है क्या है और कैसे हैं आइए यह जानते हैं |
अल्लू अर्जुन के गिरफ्तारी का सीन 4 दिसंबर से शुरू होता है | 4 दिसंबर को जब अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थियेटर में जाते हैं | वह भी किसी को बिना बताए, पुष्पा 2 के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन जो है वह हैदराबाद केसंध्या थियेटर में जाते हैं | जहां पर उनके फैंस की भीड़ बढ़ जाती है, और ऑटोग्राफ के चक्कर में धक्का मुक्की हो जाती है, वही इस थिएटर के अंदर एक महिला की मौत हो जाती है | इसी आरोप में पुलिस जो है वह 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचती है | और अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार (Allu arjun arrest) कर लेती है | लोअर कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्याय गिरासत में भेज दिया वही जब अल्लू अर्जुन हाई कोर्ट पहुंचे तो हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी |
चट गिरफ्तारी, पट जमानत अल्लू अर्जुन के गिरफ्तारी का खेल https://t.co/VCyCzAmDFr #AlluArjun #AlluArjunArrest #Pushpa2TheRule #SandhyaTheatre
— tufan exprees (@Tufanexprees87) December 14, 2024