Manmohan Singh death News
Manmohan Singh death : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीमार होने की खबरें कुछ समय से आ रही थीं. उनकी तबीयत गुरुवार शाम को अचानक बहुत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.
Manmohan Singh Passes Away: दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात निधन हो गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को गुरुवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. इसी दौरान उनका निधन हो गया है. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ड वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी सभी के साथ शेयर करते हुए मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे थे, जबकि इससे पहले उन्होंने ही 90 के दशक में पीवी नरसिम्हाराव की सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए देश में आर्थिक सुधारों की शुरुआत की थी. मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों को ही भारतीय इकोनॉमी की वह नींव माना जाता है.
Manmohan Singh death : दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का निधन, Delhi AIIMS में ली आखिरी सांस https://t.co/HDoEiF3WJR#ManmohanSinghdeath #ManmohanSinghPassesAway #ManmohanSingh
— tufan exprees (@Tufanexprees87) December 26, 2024
सांस लेने में तकलीफ होने पर लाया गया था एम्स
PTI के मुताबिक, मनमोहन सिंह को गुरुवार शाम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके चलते उन्हें रात करीब 8 बजे हालत ज्यादा बिगड़ने पर दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) लाकर इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था. वहां उनके दिल में कुछ समस्या दिखाई दे रही थी, जिसके चलते कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीतीश नाइक की देखरेख में सीनियर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान उनका निधन देर रात हो गया.
एम्स पहुंचीं प्रियंका गांधी, राहुल-खरगे भी कर्नाटक से दिल्ली रवाना
मनमोहन सिंह के दिल्ली एम्स में भर्ती कराए जाने की खबर मिलते ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी देर रात वहां पहुंच गईं. एम्स में मनमोहन सिंह की बेटी पहले से मौजूद थीं. उधर, कांग्रेस ने कर्नाटक के बेलगावी में चल रही CWC Meeting को बीच में ही रद्द कर दिया है. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कर्नाटक से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनके सीधे दिल्ली एम्स पहुंचने की संभावना है. तबीयत खराब होने के कारण दिल्ली में ही मौजूद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी एम्स के लिए रवाना हो गई हैं.