नारी शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन Future Zone Jodhpur
सूरसागर विधायक श्रीमान् देवेन्द्र जी जोशी द्वारा FUTURE ZONE JODHPUR में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटनRKCL के अधिकृत ज्ञान केंद्र FUTURE ZONE, बॉम्बे मोटर सर्किल पर आज दिनांक 19-04-2025 को जोधपुर के सूरसागर विधायक द्वारा महिला अधिकारिता विभाग एवं RKCL द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP Women Batch का शुभारम्भ कर सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया |
केंद्र निदेशक गजेन्द्र जी सैन द्वारा मुख्य अतिथि का माला एवं साफा पहनाकर स्नेहपूर्वक स्वागत किया गया तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया व योजना के अंतर्गत संचालित 3 कोर्सेज RS-CIT (Basic Computer), RS-CFA (Tally), RS-CSEP (Spoken English and Personality Development) में चयनित प्रशिक्षणार्थियों में काफी रुचि दिखाई दी|






मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियो का उत्साहवर्धन कर आधुनिक समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अपने दैनिक जीवन में तकनीकी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया तस्थ सर्कार द्वारा संचालित विभिन्न क्षेत्र की अन्य योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई |
कार्यक्रम के दौरान RKCL के जिला प्रबंधक पंकज जी सुथार द्वारा धन्यवाद करते हुए RKCL द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्नरोजगारो की संभवनाओ से अवगत कराया |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय के साथ महेंद्र जी (पूर्व जिला महामंत्री), सुनील जी बारासा (SC मोर्चा उपाध्यक्ष), पंकज भाटी (मंडल अध्यक्ष सूरसागर),जितेंद्र राजपुरोहित(Founder – Vecteno), गजेन्द्र सेन(Managing Director (MD) – Future Zone)
हीरा भाई, पंकज जी सुथार (RKCL जिला प्रबंधक), भावेन्द्र सिंह परिहार, संजना प्रजापत, जसप्रीत सिंह (ज्ञान केंद्र के प्रशिक्षक), ऋचा, प्रेमलता, भाग्यश्री (कार्यक्रम संचालानकर्ता) भी उपस्तिथ हुए |
#जोधपुर:-सूरसागर MLA देवेंद्र जोशी ने FUTURE ZONEमें नारी शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
— Red Plus News (@redplusnews) April 19, 2025
. महिला अधिकारिता विभाग व RKCL के सहयोग से आयोजित हुआ
. गुड़ामालानी के जितेंद्र राजपुरोहित टीम का कार्यक्रम में विशेष सहयोग
. महिलाओं को डिजिटल शिक्षा के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित pic.twitter.com/lWWmP8a8jH