enviro infra share price
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में आज 17 दिसंबर को भी तेजी जारी रही। दिन के कारोबार में शेयर का भाव 6 प्रतिशत बढ़कर 355 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार 5वां दिन है, जब कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार रहे हैं। इन 5 दिनों में ही इसमें करीब 50 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। एनवायरो इंफ्रा के शेयर अभी हाल ही में 29 नवंबर को लिस्ट हुए हैं। कंपनी के 650 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह करीब 89.90 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था।
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 50 फीसदी के धांसू प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। फिलहाल IPO प्राइस से शेयर करीब 140 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। यह कंपनी गवर्नमेंट अथॉरिटीज के लिए वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स (WSSPs) के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में माहिर है।

पिछले 7 सालों में इसने 30 जून, 2024 तक पूरे भारत में 28 WWTPs और WSSPs को सफलतापूर्वक विकसित किया है, जिसमें 10 MLD या उससे अधिक क्षमता वाली 22 परियोजनाएं शामिल हैं।
enviro infra share price बस 5 दिन में 50% चढ़ा शेयर, पिछले महीने ही आया था IPO, भाव अभी भी ₹400 से कम https://t.co/E12CXirZk7 #enviroinfrashareprice #IPO #sharemarket
— tufan exprees (@Tufanexprees87) December 18, 2024
वाटर ट्रीटमेंट और वेस्ट वाटर मैनेजमेंट पर सरकार के बढ़ते फोकस को देखते हुए, एनवायरो को आगे इन योजनाओं से फायदा मिलने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार वाटर सप्लाई, सीवेज ट्रीटमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में काम करेगी।